Tuesday, October 21

रेत की बोरियां रखी जाएंगी हाईस्पीड ट्रेन-18 मे ?

train18-kg0D--621x414@LiveMintहाईस्पीड ट्रेन-18 ट्रायल  की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रेलवे इस ट्रेन को  दिसंबर में शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है।ट्रेन का ट्रायल मुरादाबाद के बाद दिल्ली-आगरा रूट पर होगा।  इसमें यात्रियों की जगह रेत की बोरियां रखी जाएंगी। ट्रेन की स्पीड करीब 220 किमी प्रतिघंटा तक है। ट्रेन को अधिकतम रफ्तार पर चलाकर टेस्ट किया जयेगा ट्रेन की हाई स्पीड चेक करने के लिए दिल्ली-आगरा ट्रैक पर ट्रायल करने का विचार किया जा रहा है। क्योंकि इस ट्रैक की रफ्तार करीब 160 किमी प्रतिघंटा है।