Tuesday, October 21

75 रुपये का सिक्का जारी करेगी मोदी सरकार

केंद्र सरकार modi 75 रुपये का विशेष स‍िक्का जारी करने जा रही हैं वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफ‍िकेशन भी जारी किया है सरकार ने पोर्ट ब्लेयर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ओर से पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर यह सिक्का जारी करने का ऐलान किया75 रुपये के इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा यह सिक्का 50 फीसदी चांदी से बना होगा 40 फीसदी इस पर तांबा लगा होगा और 5.5 फीसदी जिंक और निकल धातु होगी

इस सिक्के पर सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर भी अंक‍ित होगी अध‍िसूचना में बताया गया है कि इसमें सेल्युलर जेल के पीछे तिरंगे को सलामी देते नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर बनी होगी