भालू की  लोकेशन ट्रेस करने के लिए पुलिस अकादमी परिसर के अंदर एक दर्जन प्वाइंटों पर ट्रैप कैमरे भी लगाए जा चुके हैं, लेकिन भालू कैमरों की जद में भी नहीं आया। सामान्य वन मंडल के अनुविभागीय अधिकारी एसएस भदौरिया का कहना है कि वहां भालू है, लेकिन वह अभी तक पिंजरे में नहीं आया है। न ही ट्रैप कैमरे में दिखाई दिया है। घनी झाड़ी व घास में भालू पकड़ में नहीं आ रहा है। उसे जंगल की तरफ खदेड़ने के लिए अकादमी की बाउंड्रीवाल भी खोली जा चुकी है, लेकिन वह जंगल की तरफ भी नहीं निकल रहा है।