लॉस एंजेल्स। स्पाइडर मैन, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, हल्क और ऐवेंजर्स और मार्वल कॉमिक्स के जनक और को-क्रिएटर स्टैन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ सालों से कई बीमारियों से जूझ रहे थे। स्टैन ली ने सोमवार को एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली उनकी बेटी ने इस खबर की पुष्ठी की हैं न ली की मृत्यु की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद करके शोक जता रहे हैं। स्टैन ली ने कुछ हॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया था। स्टैन ली का जन्म 28 दिसंबर 1922 को न्यूयॉर्क में हुआ था। उन्होंने साल 1961 में दि फैंटास्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी। बाद में इसमें स्पाइडर मैन, एक्स मैन, हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, थोर, डॉक्टर स्टैंज और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार शामिल किए गए।