Saturday, October 18

हादसा – ट्रक ने मारी टक्कर बाइक सवार 3 लोगों की मौत

mpcg-1731252368-largeविदिशा – रविवार सुबह करीब 10.15 बजे पांझ गांव के पास एक आज्ञात ट्रक बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर भाग गया। जिसमे  बाइक सवार तीनो लोगो की मौत हो गयी वहीं हादसे में करैया खेड़ा रोड के सांवलिया सेठ कॉलोनी निवासी सेंटिंग ठेकेदार 50 वर्षीय किशनलाल अहिरवार अपने बेटे 25 रंजीत सिंह और मिस्त्री कल्याणसिंह अहिरवार(35) के साथ ग्यारसपुर जा रहे थे।
हादसे में रंजीत की मौके पर मौत हो गई। ट्रक ने उसके पूरे शरीर को बुरी तरह कुचल दिया था। जबकि
कल्याणसिंह को भोपाल रेफर किया गया। एंबुलेंस सिर्फ किशनलाल को लेकर भोपाल गई। इस बीच तड़पते हुए कल्याणसिंह की मौत जिला अस्पताल में हो गई। वहीं किशनलाल की मौत भोपाल पहुंचकर हो गई।