Saturday, October 18

सीवीसी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी 2 रिपोर्ट

CBIकेंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने सबसे बड़ी जांच एजेंसी में चल रही रार को लेकर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी. CVC ने कुल 2 रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है, रिश्वतखोरी विवाद में CBI प्रमुख आलोक वर्मा और जांच एजेंसी में नंबर दो राकेश अस्थाना को 23 अक्टूबर को छुट्टी पर भेज दिया गया था. दोनों ने ही इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की है. आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने  एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, तथा खुद का बचाव किया. जानकार सूत्रों ने बताया कि समित के समक्ष एक घंटे तक चली जिरह में वर्मा ने खुद के ऊपर अस्थाना द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया.