Saturday, October 18

राम जन्मभूमि मामले पर जल्द नहीं होगी सुनवाई – CJI

ayodhya_1490077200_618x347नई दिल्ली अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद की तेजी से सुनवाई करने के लिए अपील की गई थी जिसे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ख़ारिज कर दिया हैं CJI का कहना है कि उन्होंने पहले ही इस मामले में तारीख दी हुई है.इस मुद्दे पर 29 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी. इस सुनवाई में चीफ जस्टिस ने सुनवाई टाल दी थी और जनवरी, 2019 की तारीख दी थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले की सुनवाई को आगे बढ़ाने से संत समाज में काफी रोष पैदा हुआ था.

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई समेत जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के. एम जोसफ की पीठ कर रही है.