Saturday, October 18

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से बढ़ा गुजरात का पर्यटन

statueofunity-9-770x433वडोदरा।   विश्व की विशालतम प्रतिमा स्टेच्यू  ऑफ यूनिटी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।  अधिकारियों के अनुसार, 11 दिनों में 1.28 लाख पर्यटकों ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखा है। अकेले शनिवार और रविवार को ही केवड़िया गांव स्थित इस 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को 50 हजार से अधिक लोगों ने देखने का आनंद उठाया। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर आरजी कानूनगो ने बताया कि प्रतिमा को जनता के लिए खोले जाने के दिन एक नवंबर से ही रविवार तक करीब 1.28 लाख पर्यटक आ चुके हैं।