नई दिल्ली नया गैस कनेक्शन लेने के लिए अब आपको गैस एजेंसी जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी| सरकार की नई पहल के अनुसार अब आपको नया गैस कनेक्शन के लिए अपने नजदीकी अपना सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर कनेक्शन ले सकते हैं साथ ही सिलेंडर की बुकिंग भी कर सकते हैं सरकारी तेल कंपनियों ने ग्रामीण इलाकों में रसोई गैस के कनेक्शन और गैस सिलेंडर की वितरण व्यवस्था में और सुधार के लिए अपना सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के साथ अनुबंध किया हैं सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से भारत पेट्रोलियम, इंडिया ऑयल और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एलपीजी कनेक्शनों और गैस की बुकिंग की जा सकेगी |
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि करार के तहत ग्रामीण इलाकों में सीएससी का संचालन करने वाले ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को नये कनेक्शन की बुकिंग के लिए 20 रुपये, रीफिल के दो रुपये और परिसर में ही सिलेंडर के वितरण के लिए 10 रुपये और ग्राहकों के दरवाजे पर सिलेंडर के वितरण के लिए 19.5 रुपये दिये जाएंगे