भोपाल शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे वो टिकट देने की बात कर रहे थे. इसी वीडियो में एक जगह कमलनाथ कथित रूप से ये बोलते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें जीतने वाले कैंडिडेट चाहिए, अगर उसपर केस हो तो भी कोई बात नहीं है. वीडियो में कमलनाथ कथित तौर पर बोलते हुए दिख रहे हैं, “कोई कहता है इसके ऊपर तो चार केस है, मैं कहता हूं होए पड़े पांच, हम तो इसमें हैं कि मुझे तो जीतने वाला चाहिए.
वीडियो को देखकर लग रहा है कि कमलनाथ कथित तौर पर अपराधियों को भी टिकट देने की बात कर रहे हैं. लेकिन हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया और लिखा ‘अगर यही कांग्रेस की राजनीति है तो…बाकी जनता खुद ही समझदार है, वही फैसला करेगी की 28 नवंबर को मतदान कर किसको विजयी बनाएगी’