Sunday, October 19

फेसबुक यूजर्स के प्राइवेट मैसेज हुए लीक……..

लंदन। सोशल नेटर्किंग साइट भले ही यूजर्स की प्रोफाइल सुरक्षित करने का दावा करती हो लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने फेसबुक पर मौजूद 120 मिलियन यूजर्स के अकाउंट पर हमला कर दिया है और इनमें से 81 हजार यूजर्स के प्राइवेट मैसेज इंटरनेट पर लीक भी हो गए हैं। इनमें यूजर्स की पर्सनल चैटिंग भी शामिल है।

एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने 81 हजार यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक कर दिया है। यह लीक सितंबर में सामने आई थी दावा है कि जिन यूजर्स का डेटा लीक हुआ है उनमें से कुछ यूके, यूएस, ब्राजील और अन्य जगहों के हैं।

हालांकि, फेसबुक ने  दिए बयान में साफ किया कि इस हैकिंग में उसका सिस्टम ब्रीच नहीं हुआ था।कंपनी ने यह भी कहा कि उसने अन्य अकाउंट्स को सेफ करने के लिए कदम उठाए हैं।