अयोध्या. उत्तरप्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को संकेत दिए हैं कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे भगवान श्रीराम की 151 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा सकती हैं |केशव प्रसाद मौर्फ्या ने कहा – राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हम निर्णय लेंगे लेकिन अभी किसी ने अयोध्या में रामलला की प्रतिमा बनाने से रोका तो उसे देख लेंगे। एक अधिकारी के मुताबिक, इस प्रतिमा को बनाने पर विचार-विमर्श चल रहा है। अधिकारी सरूयू नदी पर दो-तीन स्थलों को देख रहे हैं। इसे तुलसीदास घाट के आसपास स्थापित किया जाएगा ।