Sunday, October 19

दिल्ली की हवा खराब दिवाली से पहले खतरनाक स्तर पर पहुंचेगा प्रदूषण

dनई दिल्ली | दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 228 दर्ज किया गया. यह कण पीएम 10 से भी छोटे होते हैं

दिल्ली में चार इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर है जबकि 29 इलाकों में ‘बेहद खराब’ दर्ज की गई है.दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की आशंका है. राष्ट्रीय राजधानी में इसपर लगाम लगाने के लिए तमाम कदम उठाए गए हैं और पराली जलाने के मामलों में भी थोड़ी कमी आई है.केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 370 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है. पीएम 2.5 का स्तर 228 दर्ज किया गया. यह कण पीएम 10 से भी छोटे होते हैं और स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं.केन्द्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (एसएएफएआर) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 334 बना हुआ है. एसएएफएआर का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक अगले तीन दिन तक ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में बना रहेगा.

कौन सा वाहन फैलाता है कितना प्रदूषण

टेरी की रिपोर्ट के मुताबिक PM 2.5 के लिए सिर्फ वाहनों का आंकड़ा देखा जाए तो इससे होने वाले प्रदूषण का कुल योगदान लगभग 28% है. इस 28% में भारी वाहन जैसे ट्रक और ट्रैक्टर से सबसे ज्यादा 9% प्रदूषण फैलता है. दो पहिया वाहनों से 7% प्रदूषण फैलता है. तीन पहिया वाहनों से 5%, जबकि चार पहिया वाहनों से 3% और बसों से 3% प्रदूषण फैलता है.