Sunday, November 9

डंपर से गिरा ऑयल, सड़क पर फिसल रहे बाइक सवार

indore_dumper_leaked_03_11_2018इंदौर। एमआर-10 रेडीसन चौराहे से बायपास की तरफ जाने वाले रोड पर जा रहे एक डंपर से ऑयल गिर गया। इस वजह से रोड से गुजर रहे कई बाइक सवार फिसल कर गिर गए। मौके पर निगम का अमला पहुंचा है ट्रैफिक रोककर ऑयल को साफ करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए सड़क पर चूना डाला जा रहा है। ताकि इस सड़क से गुजरने वाले बाइक सवार हादसे का शिकार न हो।