भोपाल। बीच साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने हमारे वीर योद्धा बहादुर गोमजी मत्तानी पर हमला बोल दिया। निहत्थे गोमजी ने जिस बहादुरी के साथ नक्सलियों से मुकाबल किया वह निश्चित ही उनकी असीम बहादुरी की मिसाल है। हमारे देश के वीर सैनिक रोज ही कहीं आतंकवादियों तो कहीं नक्सलियों के सामने घुटने न टेकते हुए बहादुरी का परिचय देते हुए जीवन दांव पर लगा रहे है। शायद उनकी बहादुरी के कारण ही हम आज सुरक्षित महसूस कर रहे है। ऐसे ही बहादुर गोमजी मत्तानी महाराष्ट्र केसी -६० के जवान ने नक्सलियों को यह बता दिया है कि वे देश विरोधी, हिंसा के दम पर व्यवस्था बदलने वालों के मंसूबों पर पानी फैरने कमर कसे हुए है। जानकारी अनुसार अभी तक वे ३३ मुठभेड़ों में हिस्सा ले चुके है। शायद नक्सली भी उनको एकांत में खोजने निकले होंगे। लेकिन हमारे बहादुर सैनिक ने मिसाल कायम करते हुए बता कि अभी भारत मां के महान सैनिक सपूतों में गजब का दम है। गोमजी तुम धन्य हो…….।