Sunday, October 19

छियासी करोड़ की सड़क में दरारें बासौदा गुलाबगंज सड़क बनकर तैयार

गंजबासौदा। सांसद सुषमा स्वराज के प्रयासों से गंजबासौदा से गुलाबगंज होकर कुआंखेड़ी होकर विदिशा को जोडऩे वाले मार्ग का कार्य लगभग अब समापन की ओर है। गंजबासौदा से गुलाबगंज तक सड़क पूरी तरह बन चुकी है। दो पुलियाओं जिसमें भदावसा पुलिया और ग्राम मढिय़ा वाली पुलिया पर डामर का लेप कर काम समाप्त कर दिया है। निर्माणकर्ता जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी जयपुर वालों ने इस सड़क  काम पूर कर दिया है। बाकी का काम गुलाबगंज से लेकर कुआंखेड़ी तक चल रहा है। सड़क बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। लेकिन करीब एक फिट मोटी सीमेंट वाली सड़क पर कई जगह दरारे दिखना शुरू हो गई है। कंपनी ने कई जगह जर्मनी से बुलाई करोड़ों रूपए वाली सड़क बनाने वाली मशीन का सहारा लिया वहीं कई जगह जोड़ों को मिलाने में मजदूरों के सहारे सड़क बना डाली है। ग्राम कानी खेड़ी के पास सड़क पर दराद दिखाई देने लगी है। वहीं ग्राम बड़ा गांव के पास सड़क और साइड में गेप दिखाई देने लगा है। ऐसे में छियासी करोड़ की महत्वाकांक्षी सड़क पर सवाल उठने लगे है।