साल के इस महीने में bharat के ज्यादातर स्कूल-कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं। जहां कुछ बच्चे मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं, तो कुछ बच्चे इस समय भी होशियारी दिखाने से बाज नहीं आते।
इन बच्चों की कॉपी पढ़कर आप भी चौंक जाइएगा। सवालों के जवाब देने में शायद इनसे बड़ा कलाकार कोई ना हो। अब इस बच्चे की कॉपी को ही देख लीजिए। मास्टर साहब ने इनसे परीक्षा में पूछा कि आजादी की लड़ाई में बापू का कितना बड़ा हाथ था? इस बच्चे ने जो जवाब लिखा, शायद कोई आम बच्चा इस सवाल का ऐसा जवाब सोच भी नहीं सकता था। उसने बड़ा सा पंजा बनाकर उनका योगदान बता दिया।