पानीपत। सिवाह गांव के पास फ्लाईओवर पर छात्रों की तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस एक्सीडेंट में 9 लोग घायल हो गए।
– तीनों स्टूडेंट शहर के बड़े हैंडलूम कारोबारियों के बेटे हैं। मंगलवार को 10वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद मुरथल के एक ढाबे में पार्टी करने गए थे। लौटते वक्त शाम 5 बजे दिल्ली-पानीपत लेन पर हादसा हुआ।
– छात्र समालखा डीपीएस में पढ़ते हैं। हादसे के बाद जीटी रोड पर जाम लग गया। दमकल ने कार की आग बुझाई गई। करीब एक घंटा जीटी रोड बाधित रहा।
– पुलिस ने ऑटो चालक के बयान पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
– हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, डीएसपी जगदीप दूहन, चांदनी बाग थाना एसएचओ जसपाल सिंह ढिल्लों मौके पर पहुंच गए। एसपी ने मौके का जायजा लेकर हादसे की जानकारी ली।
धमाका हुआ, फ्लाईओवर से चार लोग नीचे गिरे, किसी ने नहीं छुआ : प्रत्यक्षदर्शी
– घटनास्थल के पास फ्लाईओवर के नीचे सब्जी की दुकान चलाने वाली एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के समय जोर से धमाका हुआ और एक के बाद एक 4 युवक फ्लाईओवर से करीब 20 फीट नीचे गिरे।