पटना/नई दिल्ली.जम्मू-कश्मीर में लेह के स्कम्पारी इलाके में एक छोटा बिहार बसता है। बता दें कि यहां बिहार के कई जिलों से मजदूरी करने के लिए आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां काम करने वाले मजदूरों का पेशा भले डेली वेज पर मजदूरी करना हो, पर हवाई जहाज और एसी ट्रेनों से घर लौटते हैं
लेह की ज्यादातर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर बिहारी मजदूर काम करते हैं।
– दरअसल, लेह में मौसम की विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले कुशल मजदूरों की भारी कमी है।
– इस कमी को यहां बिहार और नेपाल के मजदूर पूरा करते हैं। इसमें बड़ा हिस्सा बिहारी मजदूरों का है।