Wednesday, September 24

मथुरा माँ पुलिस कब्ज़ा हटने गई तोह भीड़ न पुलिस पे हमला किया

mathura-new_1464893963मथुरा. यूपी के मथुरा में गुरुवार को सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया। फायरिंग के साथ आगजनी भी की। इसमें एक एसओ और एसपी की मौत हो गई। वहीं, 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 19 कब्‍जाधारियों की भी मौत हो गई। पुलिस जवाहर बाग में बागवानी विभाग की करीब 250 एकड़ जमीन पर अवैध कब्‍जे को हटाने पहुंची थी।

– लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने दो दिन पहले जवाहर बाग में कब्‍जा किए लोगों को नोटिस देते हुए 24 घंटे के अंदर जवाहर बाग को खाली करने की चेतावनी दी थी।
– इसके बाद भी अवैध कब्जा करने वालों ने बाग को खाली नहीं किया।
– गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने रिहर्सल के तौर पर भारी पुलिस बल के साथ जवाहर बाग की ओर कूच किया।
– इस पर कब्जा करने वाले लोगों ने पुलिस और अफसरों को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। भीड़ ने आगजनी भी की।