गंजबासौदा|| उदयपुर में महाशिवरात्रि मेले और नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर की भीड़ पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। नगर निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि भीड़ के दौरान असामाजिक तत्व मौके का फायदा उठाकर लोगों की जेब काटते हैं। महिलाओं के गले से मंगलसूत्र आदि चोरी करते हैं। कैमरों की मदद से उन पर नजर रखी जा सकेगी।