Monday, October 20

रेलवे स्टेशन का संयुक्त निरीक्षण किया।

गंजबासौदा| पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर संभाग के जीएम के 9 मार्च होने वाले प्रस्तावित निरीक्षण को लेकर शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का सीनियर डीईएन (सीओ) राजेश अग्रवाल, सीनियर डीईएन (नार्थ) एके तोमर, सीनियर डीईएन (सेंट्रल) सुरेश रावत ने संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने रेल यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्माण या सीसीकरण में मिली कमियों को ठीक कराने की हिदायत दी। इसके साथ ही यात्री सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए क्या किया जा सकता है। इसकी जानकारी संबंधित स्थानीय अधिकारियों से ली। जीएम के प्रस्ताावित दौरे को लेकर रेलवे की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी अपने से संबंधित कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। इससे उनको जीएम के आने पर खामियों को लेकर उनका या अधिकारियों का सामना न करना पड़े।