गंजबासौदा | शिवनगर रेलवे पुलिया के पास शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे ट्रक के फंस जाने से करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। नागरिकों का कहना है पुलिया के समीप मिट्टी के ढेर होने के कारण गहरे-गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे भारी वाहनों को आवाजाही के दौरान परेशान होना पड़ता है। आए दिन वाहनों के फंसने के कारण कई घंटों तक जाम लगा रहता है। वाहन चालक बृजेश अहिरवार ने बताया कि रेलवे फाटक आधा-आधा घंटे तक बंद रहता है ऐसी स्थिति में पुलिया पर यातायात का दबाव बना रहता है। जाम लगने से आवागमन प्रभावित होता है। नागरिकों की मांग है कि पुलिया पर उभरे गड्ढों को भरने के लिए रेलवे द्वारा मरम्मत कार्य कराया जाना चाहिए ताकि आवागमन प्रभावित न हो।