Monday, October 20

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शनिवार ढाका में खेला जाएगा

betwaanchal news
betwaanchal news

ढाका.एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शनिवार शाम 7 बजे से ढाका में खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला इसी मैदान पर वर्ल्ड कप 2014 में 21 मार्च को हुआ था। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।

– दुनिया की नंबर एक टी 20 टीम भारत के पास एक बैलेंस्ड साइड है। एमएस धोनी टी20 के बेस्ट कैप्टन माने जाते हैं।
– टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे स्टार बैट्समैन हैं, जो फॉर्म में चल रहे हैं।
– विराट पहले मैच में जरूर फ्लॉप हो गए, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका परफॉर्मेंस सबसे शानदार है। उन्होंने 4 मैच में 75 के एवरेज से 150 रन बनाए हैं।
– बंगलादेश के खिलाफ एशिया कप के ओपनिंग मैच में रोहित शर्मा ने हाफ सेन्चुरी लगाई थी और मैन आफ द मैच बने थे।
– 36 साल के आशीष नेहरा भी फास्ट बॉलिंग से विरोधी टीम को खासा परेशान कर रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 23 रन देकर 3 विकेट भी लिए।
– स्पिनर हरभजन सिंह, आर. अश्विन, ऑलराउंडर युवराज सिंह और रवींद्र जडेजा का एक्सपीरियंस भी टीम के साथ है।
– युवा प्लेयर्स हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल लेवल पर लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
– पांड्या ने पिछले मुकाबले में 31 रन बनाए थे और 1 विकेट भी लिया था। धोनी इन्हें गेम चेंजर मानते हैं।
– धवन, रैना और युवराज को भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का अच्छा एक्सपीरियंस है।
 
— सभी फॉर्मेट की बात करें तो दोनों देशों के बीच आखिरी मुकाबला 2015 में वनडे वर्ल्ड कप में हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया।
– उससे पहले 21 मार्च, 2014 को टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
– उस मुकाबले में रोहित शर्मा (24), शिखर धवन (30), विराट कोहली (36*) और सुरेश रैना (35*) ने अच्छा खेल दिखाया था।
– ये सभी खिलाड़ी अभी भी टीम इंडिया में हैं और पाकिस्तान को आसानी से बैकफुट पर धकेल सकते हैं।
 
– एशिया कप में दोनों देशों के बीच अब तक 10 मुकाबले हुए हैं और दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं।
– इस टूर्नामेंट की बात करें तो भारत ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप जीता है। हालांकि पहली बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में हो रहा है।
– एशिया कप में भारतीय टीम ने मेजबान बांग्लादेश को 45 रन से हराकर जीत की शुरुआत कर दी है।