
गंजबासौदा| रैंपों पर जालियां न होने के कारण नगर में प्रतिदिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस संबंध में लोगों ने नपा अधिकारियों से शिकायत की लेकिन नपा की अनदेखी के चलते हादसों का सिलसिला बना हुआ है। इससे चालकों में रोष है। कमलेश कुशवाह ने बताया कि रैंपो पर लगी जालियां चोरी हो गई हैं तो कई क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे आवागमन के दौरान वाहनों के पहिए फंसने के कारण हादसे हो रहे हैं। राहुल तिवारी का कहना है कि पहले रैंपों पर लोहे की जालियां लगाई जाती हैं लेकिन अब पत्थर के टुकड़े लगाए जा रहे हैं जो भारी वाहनों के निकलते ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। राहुल साहू ने बताया कि नपाधिकारी रैंपों पर जाली न होने की एक छोटी समस्या मानकर भूल जाते हैं लेकिन इससे प्रतिदिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय से इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है लेकिन हर बार नई जालियां लगाए जाने का आश्वासन दिया जाता है।