Thursday, October 23

घटिया मरम्मत एक माह में सड़कें गड्ढों में तब्दील

शासकीय जन चिकित्सालय के समीप करीब एक महीने पहले नपा की जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई कार्य किया गया था। काम पूरा होने के बाद नाम मात्र सीमेंट कांक्रीट डालकर मरम्मत कार्य किया था। जिसके चलते मार्ग पर दोबारा गड्ढे उभर आने से वाहन चालकों को आवागमन के दौरान परेशान होना पड़ रहा है।

मरम्मत कार्य के दौरान नागरिकों ने नपा अधिकारियों से घटिया मरम्मत किए जाने की शिकायत की थी लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

वाहन चालक राहुल साहू ने बताया कि मुख्य बाजार होने के कारण दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। गड्ढे होने के कारण दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसी प्रकार अंबेडकर चौक के समीप खुदाई कार्य के दौरान रेंप को तोड़ा गया था।

काम पूरा होने के बाद रेंप की मरम्मत भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं किए जाने से वह भी कई स्थानों से धंसक गया है। नागरिकों का कहना है कि संबंधित ठेेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है। इससे सड़कें गड्ढों में तब्दील होती जा रही हैं।

एक माह पहले नपा ने जलावर्धन योजना के लिए सड़क खोदी थी, जो अब परेशानी बन रही है।