Thursday, October 23

सिंहस्थ मेले में विशेष प्रकार की अगरबत्ती बनाई 121 फीट लंबी और 4 हजार किग्रा की यह अगरबत्ती

agarbattiवडोदरा। यहां मप्र के उज्जैन शहर में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए एक विशेष प्रकार की अगरबत्ती बनाई जा रही है। लगभग 121 फीट लंबी और 4 हजार किग्रा की यह अगरबत्ती शहर की एक गौरक्षक समिति द्वारा तैयार करवाई जा रही है। पिछले 60 दिनों से इसे बनाने का काम चल रहा है और इसमें अभी भी 10 दिनों का समय और लगेगा।
लगातार 45 दिनों तक चौबीस घंटे जलेगी अगरबत्ती…
शोभायात्रा के साथ 26 फरवरी को यह अगरबत्ती उज्जैन पहुंचेगी। जहां मार्च में कामधेनु महायज्ञ के समय अगरबत्ती प्रज्जवलित की जाएगी। इसके बाद यह लगातार 45 दिनों तक अपनी खुशबू से कुंभ मेले को महकाएगी।
दुनिया की सबसे लंबी अगरबत्ती का दावा…
गौरक्षक समिति के प्रमुख विहाभाई भरवाड का दावा है कि यह विश्व की सबसे लंबी और वजनी अगरबत्ती है। इसलिए इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दिलवाने की भी कोशिश की जा रही है। इसे बनाने में 2,95, 350 रुपए की लागत आई। इसमें किसी रसायन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।