बेंगलुरु/नई दिल्ली. कर्नाटक के होम मिनिस्टर जी. परमेश्वर ने कहा है कि बेंगलुरु में रोड एक्सीडेंट के बाद तंजानियाई लड़की की पिटाई के दौरान पुलिस की पैट्रोलिंग कार मौके पर पहुंची थी। लेकिन वहां सिर्फ एक जवान को छोड़कर पुलिसवाले चले गए। होम मिनिस्टर ने एक पुलिसवाले को तैनात करने के फैसले का कैसे किया बचाव…
परमेश्वर ने क्या कहा?
– पुलिस को मैसेज मिला कि उस इलाके में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए हैं और एक कार में सवार चार लोगों को घेरे हुए हैं।
– एमबीए स्टूडेंट जमाल इब्राहिम और उसके दोस्तों पर भीड़ हमला कर रही थी।
– इसी दौरान पुलिस की पैट्रोल पार्टी वहां से गुजरी। पुलिसवालों ने एक जवान को वहां छोड़ दिया और जख्मी इब्राहिम को अपने साथ ले गए।
– एक पुलिसवाले को मौके पर छोड़ने के फैसले के बारे में परमेश्वर ने कहा कि तब हालात बहुत खराब नहीं लग रहे थे।
– एमबीए स्टूडेंट जमाल इब्राहिम और उसके दोस्तों पर भीड़ हमला कर रही थी।
– इसी दौरान पुलिस की पैट्रोल पार्टी वहां से गुजरी। पुलिसवालों ने एक जवान को वहां छोड़ दिया और जख्मी इब्राहिम को अपने साथ ले गए।
– एक पुलिसवाले को मौके पर छोड़ने के फैसले के बारे में परमेश्वर ने कहा कि तब हालात बहुत खराब नहीं लग रहे थे।