Thursday, October 23

डीजे साउंड पर रोक परीक्षा के दिनों में,

गंजबासौदा

परीक्षा के दिनों में तेज आवाज में बजाये जा रहे डीजे साउंड पर रोक लगाने के लिए विद्यार्थियों ने सोमवार तहसीलदार शत्रुघ्नसिंह चौहान को ज्ञापन दिया।

छात्रों का कहना है कि दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं। रात के समय बजने वाले डीजे साउंड के कारण पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने के लिए शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। इसके चलते रात के समय अध्ययन करना मुश्किल हो रहा है। छात्रों का कहना है कि विज्ञापनों के लिए इन दिनों नगर में रिक्शों पर लाउड स्पीकर लगाकर शहर में घुमाया जा रहा है। सुबह 9 बजे शुरू हो जाते है और देर रात तक गलियों सहित मुख्य मार्गों में घूमते रहते हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि लाउड स्पीकर, डीजे और तेज ध्वनि के वाहन हार्न पर रोक लगाई जाए ताकि विद्यार्थियों को परेशान न होना पड़े। इस मौके पर कुलदीप अहिरवार, रामकृष्ण, हेमराज, राजेश, रविन्द्र सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।