Saturday, October 25

कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड सैनिक की मौत

भोपाल. कैंपियन स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड सैनिक की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सैनिक करीब पांच फीट तक उछल गए और जमीन पर आ गिरे। कार में चार युवक सवार थे, जो हादसे के बाद कार छोड़कर भाग निकले।
जोगीपुरा, बरखेड़ी निवासी 58 वर्षीय राजनारायण शुक्ला होमगार्ड सैनिक थे। इन दिनों उनकी गार्ड ड्यूटी स्कूल शिक्षामंत्री पारस जैन के बंगले पर थी। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कैंपियन स्कूल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार शाहपुरा झील की ओर जा रही थी। राजनारायण बाइक पर सामने से आ रहे थे। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह पांच फीट ऊपर फिंक गए। हादसे के बाद कार सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। उसमें चार युवक सवार थे, जो हादसे के बाद कार छोड़कर भाग निकले।
राजनारायण के बेटे राजेश्वरी ने बताया कि एंबुलेंस करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। यदि समय रहते उन्हें इलाज मिल गया होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।