Saturday, October 25

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में 1100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे

भोपाल। भोपाल समेत पूरे राज्य में परंपरागत हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस मौके पर राज्यपाल रामनरेश यादव ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
समारोह के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में 1100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे। इसी तरह आंतरिक सुरक्षा एएसपी राजेश सिंह चंदेल और एएसपी शालिनी दीक्षित ने संभाली। दूसरे घेरे की व्यवस्था एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने संभाली। वहीं, बाहरी सुरक्षा व्यवस्था संबंधित सीएसपी की होगी। इसके अलावा एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान आैर एएसपी मनु व्यास कानून व्यवस्था देंगे।
सुरक्षा व्यवस्था में जिला पुलिस बल के करीब 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे रहे। इसके अलावा एसएएफ, आरएएफ, एसटीएफ, क्यूआरएफ, आरएएफ का फोर्स भी बाहरी सुरक्षा में तैनात किया गया।
एएसपी राजेश सिंह चंदेल के अनुसार शहर की सात सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है। शहर में मुख्य चौराहों और रास्तों पर चैकिंग के साथ होटल, लॉज आदि की सर्चिंग भी शुरू कर दी है। यह गणतंत्र दिवस समारोह के समापन तक 24 घंटे रही। बसस्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड द्वारा तलाशी ली जा रही है। वहीं, आरएएफ और जीआरपी भी मुसाफिरों और संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है।