Saturday, October 25

चीन के झेंगझोऊ में शनिवार को 88 मिनट में रेलवे ट्रैक के ऊपर दो ब्रिज बना दिए गए।

Betwaanchal news
Betwaanchal news

इंटरनेशनल डेस्क। चीन के झेंगझोऊ में शनिवार को कुछ ही मिनटों में रेलवे ट्रैक के ऊपर दो ब्रिज बना दिए गए। हैरान करने वाली बात यह थी कि इन्हें महज 88 मिनट में लिफ्ट करके 90 डिग्री घुमा दिया गया। इन्हें जिस ट्रैक पर बनाया गया, वो काफी बिजी है और ट्रेन ट्रैफिक बंद किए बिना ही ब्रिज बनाना मेन चैलेंज था।

जब 36 घंटे में बना दिया था ब्रिज
बता दें कि चीन में कंस्ट्रक्शन का ऐसा कारनामा पहली बार नहीं किया गया। पिछले साल नवंबर में बीजिंग में इंजीनियर्स ने महज 36 घंटे में नया ब्रिज बना दिया था। इसके लिए इंजीनियरों ने ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), लेजर और रोबोट की मदद ली।
तीन घंटे में थ्री डी प्रिटिंग से बना दिया था घर
17 जुलाई 2015 को एक चीनी कंपनी ने थ्रीडी प्रिंटिंग के जरिए सिर्फ तीन घंटे में दोमंजिला विला तैयार कर दिया था। शांक्सी में बनाया गया यह घर फायरप्रूफ और वॉटरप्रूफ है और 9.0 तीव्रता का भूकंप भी झेल सकता है।