गंजबासौदा|गांव रजौदा सोमवार दोपहर स्वयं सेवकों ने जल स्रोतों के पास श्रमदान कर स्वच्छ जल और जल बचाओ का संदेश दिया।
कार्यक्रम अधिकारी फिरोज खान ने बताया कि गांव में सात दिनी शिविर के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के चलते श्रमदान कराया जा रहा है। जल स्रोतों को साफ रखने ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर में स्वच्छ जल के प्रति जागरूकता के संबंध में ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक सहित रैली निकालकर जागरूक किया जा रहा है।
मनमोहन तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में दूषित पानी पीने से सबसे अधिक बीमारी फैल रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयं सेवक और ग्रामीण मौजूद थे। इसी क्रम में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में संयुक्त रूप से मतदाता दिवस मनाया गया।
