जबासौदा| शुक्रवार दोपहर ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर जश्ने गौसुल पाक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया गया। मंच के सैय्यद शफाकत हुसैन कादरी ने कहा कि हम अस्पतालों में जब अपनी मां- बहन का उपचार कराने जाते हैं तो महिला डाक्टरों को तलाशते हैं। यदि हम बेटियों को उच्च शिक्षा नहीं दिलाएंगे तो भविष्य में महिला डाक्टर कहा से लाएंगे। इसके लिए समाज में बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाना जरूरी है। बेटियों के शिक्षित होने से एक परिवार ही नहीं पूरे समाज का उत्थान होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे काजी सैय्यद इक्तेदार अली ने कहा कि जो कौम अपना इतिहास भूल जाती है वह अपने तरक्की के रास्ते बंद कर लेती है। हमें अपने पीर, औलिया, बुजुर्गों, औरतों, बेटियों, आले रसूल की इज्जत करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मंच सदस्यों ने गरीब निर्धनों को गर्म कपड़े बांटे।इस मौके पर समीर किरमानी, शराफत कादरी, जुबेर हसन, मुन्नालाल दुबे, अजय शर्मा, ऊषा सक्सेना, निर्मला श्रीवास्तव, परवीन फातिमा सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।