Thursday, October 23

प्रभादेवी की हत्या के आरोप में देहात पुलिस ने छठवें आरोपी अरमान खान को गिरफ्तार किया

गंजबासौदा|पचमा बायपास पर लूट के दौरान अनाज व्यापारी भगवानदास साहू की प|ी प्रभादेवी की हत्या के आरोप में देहात पुलिस ने छठवें आरोपी अरमान खान को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हेमंत बर्वे ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से चाकू और मोबाइल बरामद किया है।