
जबलपुर. बेलगाम भागते डम्पर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। डम्पर की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिरे और डम्पर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया।
हादसे में एक युवक का चेहरा इतना वीभत्स हो गया कि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं दो मृतक ग्राम खैरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। देर रात हुए हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को पीएम के लिए मेडिकल रवाना कर आरोपी वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार ग्राम खैरी निवासी भगवान दास पटेल अपने साथी छबलू यादव व एक अन्य के साथ बाइक से सिहोरा के समीप सतधारा मेला घूमने गये थे। वहां से लौटते समय रात 9 बजे के करीब तीनों करौंदा बायपास से अपने गांव की ओर जा रहे थे। उसी दौरान एक अज्ञात डम्पर ने बाइक सवारों को टक्कर मारी और उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए मृतकों की पहचान स्थापित कराई। मरने वालों में एक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के दौरान मौजूद राहगीरों के बयान के अाधार पर पुलिस आरोपी डम्पर चालक की तलाश में जुटी है।
अज्ञात वाहन की तलाश जारी
करौंदा बायपास मार्ग पर देर रात बाइक सवार युवकों को किसी अज्ञात डम्पर ने कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। इस मामले में आरोपी वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है।
करौंदा बायपास मार्ग पर देर रात बाइक सवार युवकों को किसी अज्ञात डम्पर ने कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। इस मामले में आरोपी वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है।