Thursday, October 23

घने कोहरे ने वाहनों के रोके रास्ते

Betwaanchal news
Betwaanchal news

गंजबासौदा। गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण दोपहर करीब 12 बजे तक वाहन चालकों काे काफी परेशान होना पड़ा। उन्हें वाहन चलाते समय हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। कोहरा इतना घना था कि सामने से आ रहे वाहन को देख पाना मुश्किल हो गया था। सर्दी के कारण लोग दोपहर तक अलाव तापते नजर आए।