वार्ड क्रमांक 13 के चक्क स्वरुप नगर में नाला निर्माण के लिए जेसीबी से की जा रही खुदाई का काम एलबीएस कालेज प्रबंधन ने रोक दिया है। वार्ड पार्षद नाथूराम कुशवाह बस्ती और प्राथमिक स्कूल के जल निकास के लिए नाला निर्माण कराने की तैयारी कर रहे थे। कालेज प्रबंधन का आरोप है कि नपा कॉलेज की निजी भूमि पर नाला खोद रही है। जबकि वार्ड पार्षद का कहना है कि जमीन शासकीय है। कॉलेज प्रबंधन सीमांकन कराए। कालेज प्रबंधन का कहना है कि वह पहले जमीन का सीमांकन करा चुका है। उसे बार-बार सीमांकन कराने की आवश्यकता नहीं है। दूसरी तरफ कॉलेज बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य नागरिकों ने रोक दिया है।
कालेज ने रोका नाले का काम
वार्ड पार्षद ने कालेज बाउंड्री का काम रोक दिया है। बाउंड्री के किनारे से ही जल निकासी के लिए जेसीबी से नाला खोदने का कार्य प्रारंभ कर दिया। कॉलेज प्रबंधन ने नाले का काम रोक दिया। इससे वार्ड में बवाल मचा है। पार्षद और नागरिकों ने कॉलेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
राशि की कमी, नहीं हो रहे काम
राशि न होने के कारण परिषद द्वारा स्वीकृत विकास कार्य शुरु नहीं हो पा रहे हैं। जैसे ही राशि उपलब्ध होगी विकास कार्यों को गति दी जाएगी। मधुलिका अग्रवाल, नपाध्यक्ष गंजबासौदा।
खाली जगह पर नहीं बना रहे सुलभ काम्पलेक्स
वार्ड सीमा में मार्केंटिंग सोसायटी मिल के पास ही 18 फीट चौड़ी और 125 फीट लंबी सरकारी जगह खाली है। इसी जगह को सुलभ शौचालय निर्माण के लिए पार्षद ने पसंद किया है। जगह आबादी के पास है लेकिन नपा वहा निर्माण पर ध्यान नहीं दे रही है। इससे वार्ड के नागरिकों में खासा गुस्सा है। नागरिक पार्षद पर दबाव बना रहे हैं। पार्षद ने दो टूक शब्दों में नपाध्यक्ष से कह दिया है कि यदि उनके वार्ड की यह समस्या हल नहीं हुई तो वह जनता के साथ सड़क पर आने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उसके वार्ड में एक साल में मात्र 1लाख 30 हजार रुपए के विकास कार्य हुए हैं।
बस्ती में जमा हो रहा पानी
शासकीय प्राथमिक स्कूल और मकानों के पास गंदा पानी जमा हो रहा है। पार्षद का आरोप है कि जिस जगह नाला बना रहे हैं वह सरकारी जमीन है। कॉलेज सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। वह नाले की जगह छोड़कर अपनी बाउंड्री बना रहा है। कॉलेज प्रबंधन समिति के अनिल ओसवाल का कहना है कि जमीन का दो बार सीमांकन कराया जा चुका है। पार्षद बाउंड्री का काम जबरन रोक रहे हैं।