Tuesday, October 21

विधायक निशंक जैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है।

गंजबासौदा|विधायक निशंक जैन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। विधायक द्वारा 22 जनवरी को ग्राम धामनोद, दासीपुर, गुंजारी, नोरजा, पड़रिया, छोटो बसिया, पचपेडिय़ा, चटुआपुर मंदिर, गोडीपुर, मदनई, परसौदा, बूढाबासौदा सहित बरवाई का दौरा किया जाएगा। भ्रमण के दौरान प्रत्येक गांव में ग्राम सभा आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा।