गंजबासौदा|रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर गली में नाली निर्माण न होने के कारण जलनिकासी सहित आवागमन के दौरान रहवासियों को परेशान होना पड़ रहा था। इस संबंध में नागरिकों द्वारा नपा अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी थी। इसके चलते गली में नाली निर्माण कार्य शुरू कराया गया। काम पूरा होने पर गली में जलभराव की समस्या से रहवासियों को छुटकारा मिल जाएगा।