
भोपाल। जबलपुर में सूदखोर से परेशान होकर पूरे परिवार ने जहर खा लिया। इससे पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि जवान बेटा अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। जानिए क्या है पूरा मामला…
सूदखोर कर रहे थे परेशान
– जबलपुर के बड़ा पत्थर इलाके में रहने वाले 50 साल के विकलांग मुनी गुप्ता ने अपनी 45 साल की पत्नी गायत्री और 23 साल के बेटे रवि के साथ गुरुवार सुबह जहर खा लिया।
– घर पहुंचे मुनी के बड़े भाई भोला ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
– पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, बेटे का विक्टोरिया अस्पताल इलाज चल रहा है।
– शुरुआती जांच में पता चला है कि मुनी ने लोगों से ब्याज पर पैसा ले रखा था और उसको वही सूदखाेर परेशान कर रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.