Tuesday, October 21

लाल परेड ग्राउंड से बुधवार दोपहर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 04 एमआर 3485 अज्ञात चोर ले गए

गंजबासौदा|तहसील स्थित लाल परेड ग्राउंड से बुधवार दोपहर करीब दो बजे ग्राम नोघई निवासी कमलसिंह अहिरवार की हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 04 एमआर 3485 अज्ञात चोर ले गए। मोटरसाइकिल मालिक ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि फरियादी लाल परेड ग्राउंड में वाहन खड़ा कर तहसील कक्ष में गया था। वापस आने पर वाहन गायब था। नागरिकों का कहना है कि परिसर मेें वाहन स्टैंड न होने के कारण वाहन असुरक्षित रहते हैं और चोर इसका फायदा उठा रहे हैं।

साथ ही अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े होने से अन्य वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। इससे पूर्व परिसर में वाहन स्टैंड था लेकिन कुछ महीनों बाद उसे हटा दिया गया। इससे वाहनों के चोरी जाने का खतरा बना रहता है।