
नई दिल्ली. अखलाक नाम के इस आतंकी के साथ उत्तराखंड में तीन अन्य को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इन्हें सर्च ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया। अखलाख के किसी इंटरनेशनल टेरर ग्रुप से जुड़े होने की बात सामने आ रही है।
– सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस को इन्फॉर्मेशन मिली थी कि टेररिस्ट हरिद्वार अर्द्धकुंभ के दौरान अटैक कर सकते हैं।
– रिपब्लिक डे के दौरान दिल्ली-एनसीआर के आस-पास भी अटैक की प्लानिंग थी।
– एजेंसियां लंबे वक्त से रूड़की और मंगलौर क्षेत्र से जुड़े ग्रामीणों क्षेत्रों के कुछ सस्पेक्ट पर नजर रख रही थी।
– सूत्रों का कहना ये भी है कि इस टेररिस्ट का पठानकोट अटैक से भी कनेक्शन था।
– एटीएस, स्पेशल ब्रांच और एलआईयू की जांच में अखलाक के हर हफ्ते हरिद्वार जाने की बात सामने आई थी।
सोमवार को हरियाणा से अरेस्ट हुआ था अल कायदा का टेररिस्ट
– सोमवार को हरियाणा के मेवात से एक अलकायदा के सस्पेक्ट टेररिस्ट अब्दुल शमी को अरेस्ट किया गया था।
– वह जमशेदपुर (झारखंड) का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया था कि वह पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर जनवरी में भारत लौटा था।
– वह दुबई के रास्ते जनवरी 2014 में पाकिस्तान गया था। वहां करांची में कुछ दिन रुकने के बाद उसने मंसेरा में आर्म्स और दूसरी ट्रेनिंग ली थी।