Tuesday, October 21

खजूरी के पास बुधवार तड़के सीहोर से आ रही महिन्द्रा स्कॉर्पियो खड़े ट्रॉले में घुस गई।

Betwaanchal news
Betwaanchal news

भोपाल। खजूरी के पास बुधवार तड़के सीहोर से आ रही महिन्द्रा स्कॉर्पियो खड़े ट्रॉले में घुस गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर को गंभीर हालत में इलाज के लिए चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। जानिए पूरा मामला…

स्कॉर्पियो का उपरी हिस्सा बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त
खजूरी पुलिस के मुताबिक बिलखिरया निवासी सतीश यादव (25 साल) और टीटी नगर निवासी दिनेश पांडे (25 साल) स्कॉर्पियो से सीहोर से भोपाल आ रहे थे। बुधवार तड़के करीब 2.30 बजे उनका वाहन खजूरी रोड पर 11 मील के पास ट्राले से टकरा गया। इससे वाहन का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में सिर में गहरी चोट लगने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर शादाब को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
कोहरे में ड्राइविंग करते वक्त रहें अलर्ट…
  1. हेडलाइट्स हाई बीम के बजाय लो पर रखें। इससे देखने में आसानी होगी। इसके अलावा सामने वाले को भी गाड़ी की सही पॉजिशन पता चल पाएगी।
  2. घने कोहरे में गाड़ी लेफ्ट किनारे को देखकर ड्राइव करें। इससे गाड़ी सीधी चलती रहेगी।
  3. आगे वाली गाड़ी से दूरी बनाए रखें।
  4. हेडलाइट्स बंद करके सिर्फ फॉग लाइट्स का प्रयोग न करें। कारण, सामने वाले को फॉग लाइट नहीं दिखाई देती।
  5. मुड़ने के लिए काफी पहले से इंडिकेटर चालू कर दें। ताकि पीछे वाले को टाइमिंग का अंदाज हो जाए।
  6. वाहन को सड़के किनारे खड़ा करना मजबूरी हो, तो इंडिकेटर चालू रखें। पार्किंग लाइट ऑन कर दें।
  7. गाड़ी के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगवाएं। रेडियम टेप इसमें ज्यादा अच्छा है।