इंदौर. बस कंडक्टर ने बस में ही नर्सरी क्लास की चार साल की मासूम से ज्यादती कर दी। प्रायवेट पार्ट में जलन होने पर मासूम ने परिजनों से शिकायत की तो मामले का खुलासा हुआ। बस कंडक्टर को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।
स्कूल बस में ऐसे की कंडक्टर ने वारदात…
टीआई विवेक गुप्ता ने बताया कि प्रेमनगर में रहने वाली चार साल की बच्ची निर्मला कान्वेंट स्कूल में नर्सरी में पढ़ती है। सोमवार दोपहर छुट्टी के बाद वह स्कूल बस से घर आ रही थी। आरोप है कि अलखनंदा और बसंत विहार कॉलोनी के बीच में कंडक्टर महेश, खिड़की का शीशा बंद करने के बहाने मासूम के बगल सीट पर बैठ गया।
प्राइवेट पार्ट में डाल दी अंगुली
महेश ने बच्ची के प्रायवेट पार्ट में अंगुली डाल दी। दर्द होने पर उसका मुंह दबा दिया। बाद में घर पर नहीं बताने के लिए उसने बच्ची को टॉफी खिलाई। रात में बच्ची ने जलन हाेने की बात कही तो उसकी दादी और मां ने जांच की। प्रायवेट पार्ट के आसपास लाल होने से उन्हें शंका हुई। पूछने पर बच्ची ने पूरी कहानी सुना दी।
कंडक्टर को जमकर पीटा
मंगलवार को जब लोगों को पता चला तो आक्रोशित हो गए। दोपहर को महेश बस लेकर आया तो लोगों ने उसे उतार लिया। जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। टीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 354, 376, एससी-एसटी एक्ट और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 7/8 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
वारदात के समय बस में स्कूल टीचर भी थी
मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय महेश वारदात को अंजाम दे रहा था उस समय बस में और भी बच्चे बैठे थे। एक टीचर भी थीं। लेकिन वह आगे बैठीं थीं। इसलिए कंडक्टर की हरकत को देख नहीं सकीं।
मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय महेश वारदात को अंजाम दे रहा था उस समय बस में और भी बच्चे बैठे थे। एक टीचर भी थीं। लेकिन वह आगे बैठीं थीं। इसलिए कंडक्टर की हरकत को देख नहीं सकीं।