केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को नीतीश कुमार की कुछ फोटोज को शेयर कर कहा है कि वे चुनाव (बिहार में) हार चुके हैं। उन्होंने नीतीश की जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें से अधिकांश कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी हैं। गिरिराज ने चार फोटोज ट्विटर पर शेयर कर कहा, ‘इतने प्रेम से गोमाता से कुछ मांगते तो अब तक मिल गया होता, लेकिन गो हत्यारों के पास जाने से CM की कुर्सी भी गई।’ फोटोज में बिहार सीएम पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जरदारी, नवाज शरीफ और पूर्व क्रिकेटर व नेता इमरान खान के साथ नजर आ रहे हैं।ये फोटोज इसी साल जुलाई में वायरल हुई थी। तब #JungleRajKiDastak ट्रेंड पर फोटोज को लेकर ये कहा गया था कि वे (नीतीश) अल्पसंख्यक तुष्टीकरण कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद नीतीश ने लालू यादव के साथ गठजोड़ कर लिया था। तब सोशल मीडिया बहस में एक धड़ा इसे बिहार के लिए नुकसानदेह बता रहा था। इन फोटोज में नीतीश पाकिस्तानी नेताओं के साथ दिखाई दिए थे। जबकि एक फोटो में वे मजार पर अकीदत करते दिखे। एक और फोटो में वे हेरिटेज साइट देखते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया जानकारों ने #JungleRajKiDastak ट्रेंड को राइट विंग्स के दिमाग की उपज माना था।
नीतीश कुमार ने 2012 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब उनकी पार्टी जेडीयू, एनडीए में ही शामिल थे। बिहार में बीजेपी के साथ उनकी मिली-जुली सरकार थी। 2013 में पाकिस्तान के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नीतीश ने नवाज शरीफ को बिहार आने का न्योता भी दिया था