ग्वालियर। बेहट थाना क्षेत्र के मढ़ागांव में शुक्रवार सुबह चाचा ने तीन भतीजों की गोली मारकर हत्या कर दी। खेत पर बिजली का तार लगाने के लिए
बेहट के मढ़ा गांव में शुक्रवार की सुबह खंबे से बिजली का तार खेत तक लाने के विवाद पर चाचा ने अपने बेटों और एक भाई के साथ मिलकर तीन भतीजों को गोली से उड़ा दिया। इसके बाद चाचा अपने परिवार के साथ जंगल में भाग गया। घटना के बाद गांव में तनाव के हालात बन गए। पुलिस ने इन हालात से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है।
मढ़ा गांव में मायाराम गुर्जर और बदन सिंह का परिवार रहता है। दोनों परिवारों के बीच दबदबे को लेकर विवाद तो चलता रहता था, लेकिन रंजिश ऐसी नहीं थी कि वे एक-दूसरे के खून कर दें।
एक दिन पहले दामोदर ने बिजली का तार भूपेंद्र के खेत में से अपने खेत में लगा लिया था। शुक्रवार सुबह भूपेंद्र ने इसे फिर अपने खेत में लगा लिया। इस पर दोनों चचेरे भाइयों में विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। इस पर दामोदर का पिता मायाराम अपनी 315 बोर की बंदूक निकाल लाया। उसने अपने ती भतीजों भूपेंद्र, रामेंद्र व हरिमोहन को गोली मार दी। तीनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो ग

