Friday, October 31

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को दीपावली पर 6 प्रतिशत डीए का तोहफा

rupee_1444437283
भोपाल. मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को दीपावली पर 6 प्रतिशत डीए का तोहफा मिलेगा। यह 1 जुलाई से दिया जाना प्रस्तावित है। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद मामले को मुख्यमंत्री की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जाना है ताकि अक्टूबर पेड टू नवंबर कर्मचारियों को केंद्र के समान 119 फीसदी डीए दिया जा सके।
इसमें खास यह होगा कि एक नवंबर को प्रदेश का स्थापना दिवस भी मनाया जाना है। ऐसे में अब तक डीए के एरियर की राशि जो कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में जमा की जाती थी उसका नकद भुगतान करने पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल प्रदेश में कर्मचारियों को 113 प्रतिशत डीए मिल रहा है।
जुलाई से अक्टूबर की तीन महीने तक डीए के एरियर की राशि का वित्त विभाग ने नकद भुगतान किए जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है, जिस पर अंतिम फैसला लिया जाना है।