Friday, October 31

करप्शन पर AAP विधायकों के घरवालों से मिलेंगे केजरीवाल

kejriwal_2578281g_14
सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल विधायकों के घरवालों से कहेंगे कि अगर उन्हें एमएलए के किसी भी मामले में संदिग्ध होने की जरा भी जानकारी मिलती है तो वे उन्हें बताएं, छिपाएं नहीं। इससे पहले केजरीवाल ने विधायकों को एक कड़ा मैसेज देते हुए कहा कि अगर आसिम की तरह किसी भी विधायक या मंत्री का नाम आया, तो उस पर भी ऐसी ही कार्रवाई होगी।
प्रशांत भूषण ने साधा निशाना
सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। प्रशांत भूषण ने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों को हटाने वाले केजरीवाल पहले यह बताएं कि इन लोगों को टिकट किसने दिया था। प्रशांत भूषण ने यह भी दावा किया कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के कई दूसरे एमएलए भी करप्शन के आरोप में पकड़े जाएंगे।केजरीवाल ने बताया कि विधानसभा परिसर में एक बिल्डिंग बन रही है। मंत्री की तरफ से इस बिल्डिंग को बनने से रोका गया और बिल्डर से 6 लाख रुपए मांगे गए। बिल्डर ने मंत्री को जब रुपए दे दिए, तो बिल्डिंग का काम फिर शुरू हो गया। इसे लेकर शिकायत मिली थी। केजरीवाल के मुताबिक, बिल्डर और मंत्री के बीच एक बिचौलिया भी था, जिस पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की सिफारिश भी की है।