भोपाल/हरदा/विदिशा। आयकर विभाग द्वारा हरदा के बाद आज विदिशा में भी पेस्टीसाइड बनाने की एक कंपनी के तीन ठिकानों और एक ज्वेलर्स के यहां छापे मारे गए। हरदा में कल मारे छापे में करीब पांच करोड़ रुपए की कर चोरी पाई गई है।
विदिशा में आज आयकर की टीम सुबह छह बजे दस गाड़ियों से पहुंची थी। पेस्टीसाइड बनाने वाले कंपनी के मालिक केएल कुमार के निवास और इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी के दो ठिकानों पर छापे मारे गए। इसके अलावा विदिशा में ही अलंकार ज्वेलर्स के यहां भी आयकर की टीम ने छापे की कार्रवाई की।
आयकर की टीम सुबह विदिशा में दस गाड़ियों में दलबल के साथ पहुंचे। आयकर के अफसरों के अलावा भोपाल पुलिस और स्थानीय विदिशा पुलिस की छापे में मदद ली गई। छापे के लिए भीतर जाने के बाद पहरा लगा दिया और किसी भी बाहरी व्यक्ति को भीतर नहीं जाने दिया गया।
पांच करोड़ की कर चोरी
वहीं हरदा में गुरुवार को मारे गए आयकर छापे में पांच करोड़ रुपए की कर चोरी पाई गई है। आयकर की अपर आयुक्त माया माहेश्वरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्योति कंस्ट्रक्शन पर ढाई करोड़ रुपए, आस्था ज्वेलर्स पर सवा दो करोड़ रुपए और राधिका ज्वेलर्स पर 75 लाख रुपए की कर चोरी का प्रकरण बनाया गया है।
–